img-fluid

सब्जी मंडी में डोम के समीप बिजली लाइन फाल्ट के कारण करंट का खतरा

July 10, 2025

इंदौर। देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोगों की आवाजाई बनी हुई है, प्रबंधन के लापरवाहियां यहां आने वाले किसान व्यापारी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, सब्जी मंडी में बने विशाल लोहे के डोम के समीप बिजली की लाइन गुजर रही है इस लाइन में डिफॉल्ट होने से करंट का डर लोगों में हमेशा रहता है। बारिश के दिनों में सब्जी मंडी में कचरा, गंदगी और बदबू की भरमार रहती है अब यह करोड रुपए की लागत से बने बड़े-बड़े डोम में बारिश का पानी आने से दिक्कतें हे वहीं सब्जी मंडी में लगे विशाल चद्दर के डोम में करंट का खतरा इसलिए है कि यहां से गुजरने वाले बिजली तार आपस में टकराते हैं जिससे चिंगारी तो निकलती है पूरा डोम लोहे ओर चद्दर का होने से करंट का डर भी बना रहता है, प्रबंधन की ओर से इस मामले में कोई खास तवज्जो नहीं होने से व्यापारी और किसानों में नाराजगी है मंडी प्रभारी राज कुवाल ने बताया कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त करेंगे।


50 लाख का टेंडर मेंटेनेंस के लिए
इंदौर शहर की चोइथराम, छावनी और लक्ष्मीबाई मंडी मैं मेंटेनेंस संबंधी सुधार कार्य के लिए तकरीबन 50 लाख रुपए का टेंडर दिया गया है, दिक्कतों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा को कोई शिकायत आती है तो प्राथमिकता से ध्यान देंगे, जहां चोइथराम मंडी में टीन शेड के पास बिजली की लाइन और करंट जैसी स्थिति की शिकायत है उसे आज ही दिखवाते हैं।
संजय सारस्वत, उप यंत्री कृषि उपज मंडी इंदौर

Share:

  • 100 की कमाई कराओगे तो देंगे 7.25 रु, जीआईएस सर्वे के लिए निगम की एजेंसी फाइनल

    Thu Jul 10 , 2025
    इंदौर। नगर निगम ने राजस्व में वृद्धि के लिए सारे शहर की संपत्ति का जीआईएस सर्वे कराने के लिए एजेंसी फाइनल कर ली गई है। इस एजेंसी को नगर निगम द्वारा 100 की कमाई करवाने पर 7.25 रुपए दिए जाएंगे। नगर निगम द्वारा एक बार फिर शहर में संपत्ति कर के माध्यम से अपनी कमाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved