नई दिल्ली: तिरुमाला तिरुपति मंदिर को एक भक्त ने 140 करोड़ रुपए का 121 किलो सोना दान किया है. तिरुपति मंदिर में दर्शन करने आए भक्त अपनी श्रद्धा अनुसार धन दान दे रहे हैं. अंबानी जैसे बड़े व्यवसायी सोना और हीरे के आभूषण दान कर रहे हैं. ऐसे में सबको चौंकाते हुए एक भक्त ने 121 किलो सोना दान किया है, जिसकी कीमत 140 करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं इस जानकारी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर साझा किया.
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मंगलागिरी में गरीबी उन्मूलन परियोजना से संबंधित एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम नायडू भी शामिल हुए थे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और भाषण दिया. उन्होंने कहा कि एक भक्त ने तिरुपति से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रार्थना की. उन्होंने व्यवसाय शुरू किया और उसमें सफलता पाई. उन्होंने अपनी कंपनी के शेयर बेचकर 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए का मुनाफा भी कमाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved