img-fluid

सलमान के सेट पर होता है फूड ट्रक, तमन्ना ने सिर्फ दो दिन में शूट किया था ये गाना

November 20, 2025

मुंबई। कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाजिया सामजी (Piyush Bhagat, Shazia Samji) ने बॉलीवुड के तमाम सितारों संग काम किया है। हाल ही में इन दोनों कोरियोग्राफर्स ने अलग-अलग एक्टर्स संग अपने काम करने के अमुभवों को साझा किया। पीयुष और शाजिया ने बताया कि सलमान खान (salman khan) अपने ज्यादातर शूट पर खुद का फूड ट्रक लेकर आते हैं। इसी के साथ शाजिया और पीयूष ने बताया कि तमन्ना भाटिया ने नशा गाने के लिए सिर्फ चार घंटे की रिहर्सल ही की थी।

सलमान के सेट पर होता है फूड ट्रक
शाजिया ने कहा कि “जब सलमान ने हमें बुलाया था…हर किसी को पता था कि उनके सेट पर एक खाने का टेंट होगा। बींग ह्यूमन का फूड ट्रक उनके हर शूट पर होता है और वो बहुत टेस्टी खाना देते हैं। मुझे याद है भाई के साथ लंच करना और खाना और भी अच्छा लग रहा था क्योंकि वो (सलमान खान) हमारे साथ बैठे थे।”



अनन्या नहीं हैं सुपरडांसर

इसी दौरान कोरियोग्राफर्स ने अनन्या पांडे के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्होंने बताया, अनन्या ने जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, वो हमारे पास ट्रेनिंग के लिए आई थीं। वो आनेवाले सालों में ग्रो की हैं। अनन्या सुपरडांसर नहीं हैं, लेकिन वो बहुत मेहनती हैं।
दो दिन में शूट हुआ था तमन्ना का ये गाना

वहीं रेड 2 में तमन्ना भाटिया के गाने नशा के बारे में बता करें तो तमन्ना ने सिर्फ 4 घंटे ही रिहर्सल की थी। उन्होंने बताया, नशा एक मैरेथन थी क्योंकि तमन्ना के पास कई प्रोजेक्ट्स थे। तो समय बहुत लिमिटेड था। उन्होंने केवल दो दिन दो-दो घंटे की रिहर्सल की थी। वो गाना दो दिन में शूट हुआ था।

Share:

  • शशि थरूर की पीएम मोदी की तारीफ पर हुई आलोचना पर BJP का प्रहार, कहा- कांग्रेस में फतवा जारी होता है

    Thu Nov 20 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाषण की प्रशंसा करने वाले लोकसभा सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) की आलोचना के लिए भाजपा (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है और पार्टी उन नेताओं के खिलाफ फतवा जारी करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved