
उज्जैन। 27 अगस्त शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का स्नान पर्व आ रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी स्थित शनि मन्दिर के दर्शन-पूजन एवं स्नान करने पहुंचेंगे। यहाँ पर व्यवस्था बनाने के लिए कल एसपी और कलेक्टर ने निरीक्षण किया और बारिश और शिप्रा में पानी की अधिकता के चलते फव्वारे लगवाने को कहा।
मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा शनि मन्दिर जाकर निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बारिश की स्थिति को देखते हुए शनि मन्दिर पर स्नान हेतु फव्वारे की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने आवश्यक बैरिकेटिंग, पुरुष एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक स्नान व्यवस्था व चैंजिंग रूम बनाने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान एडीएम संतोष टैगोर, एसडीएम गोविन्द दुबे, उप पुलिस अधीक्षक एसपीएस राठौर, नगर निगम अपर आयुक्त आदित्य नागर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved