
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के खिलाफ चल रहे 60 करोड़ी रुपयों के धोखाधड़ी मामले (Fraud Cases) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मामले की जांच कर रही EOW ने कथित ₹60 करोड़ फ्रॉड केस की जांच को बढ़ाया है और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 420 (धोखाधड़ी) जोड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई चल रही जांच के दौरान सामने आए फैक्ट्स के आधार पर की गई। मामले में आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
FIR बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। शिकायत करने वाले के वकीलों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान सामने आए फैक्ट्स के आधार पर, EOW ने IPC की सख्त धारा जोड़ी है और संबंधित मजिस्ट्रेट को इस डेवलपमेंट के बारे में बताया है।
EOW ने कोर्ट को यह भी बताया कि जांच के दौरान भरोसेमंद गवाहों के बयान और इलेक्ट्रॉनिक सबूत इकट्ठा किए गए हैं। जांच एजेंसी के मुताबिक रिकॉर्ड में मौजूद चीजों से पता चलता है कि इस मामले में शिकायत करने वाले के साथ कथित तौर पर ₹60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई थी। दिए गए सबूतों के आधार पर, जांच एजेंसी ने धोखाधड़ी का चार्ज जोड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में मुख्य शिकायत करने वाला धोखाधड़ी की रकम को देखते हुए जल्द ही सेंट्रल जांच एजेंसी ED से संपर्क कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved