
नई दिल्ली: युद्धविराम और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल-हमास की डील अधर में लटक गई है. इजराइल ने हमास की नई शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, हमास छोड़े जाने वाले बंधकों की लिस्ट इजराइल को नहीं दे रहा है. बताया जा रहा है कि सीजफायर की तारीख और बंधकों की लिस्ट पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
हमास चाहता है कि सीजफायर के दौरान गाजा के बाहर रह रहे हमास के बड़े चेहरों पर इजराइल हमला न करे और न ही उसे गिरफ्तार करे. इजराइल ने हमास की ये शर्त मानने से इनकार कर दिया है. हमास का दावा इजराइल की बमबारी के चलते उसने रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं दी. अब सीजफायर की नई तारीख, इजराइल और कतर के अधिकारी मिलकर तय करेगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved