
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh.) के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। बुधवार को करीब 15 जिलों में बूंदाबादी (Drizzle in 15 districts) का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि तेज बारिश (Heavy rain) का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग का कहना है प्रदेश में अगले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड (Severe cold for three days) से राहत मिलेगी। 31 जनवरी तक रात में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं, 1 फरवरी को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिन तक रात का बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के अनुसार अगले तीन दिन तक रात का पारा बढ़ेगा, जबकि दिन में तापमान स्थिर रहेगा। अभी प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 25-26 डिग्री के आसपास ही है। दूसरी ओर, रात में 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया। यह 7 से 8 डिग्री तक पहुंच जाएगा।।दिन में सर्द हवा की वजह से ठंडक है। मंगलवार को भी असर देखा गया। पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवा की रफ्तार 268 किमी प्रतिघंटा रही। इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिला। प्रदेश में हवा की रफ्तार 12 से 14 किमी तक रही।
एक फरवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा एक्टिव
मौसम विभाग ने एक फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का अनुमान जताया है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से फरवरी के शुरुआती 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इनमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं। 29 जनवरी को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
29 जनवरी: भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
30 जनवरी: बारिश के आसार नहीं है। दिन मं ठंडक रहेगी, लेकिन रात में पारा बढ़ा रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved