
डेस्क: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा कदम उठाते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी xAI जल्द ही Baby Grok नाम से एक नया AI ऐप लॉन्च करेगी. ये बच्चों (Children) के लिए सेफ और फ्रेंडली कंटेंट (Friendly Content) देगा. ये कदम तब उठाया गया जब मस्क की मौजूदा Grok AI सर्विस पर अश्लील और खराब कंटेंट के आरोप लगे हैं.
एलन मस्क ने X पर लिखा कि वो xAI के लिए एक नया ऐप तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम Baby Grok है जो बच्चों के लिए सेफ कंटेंट के लिए होगा. हालांकि, मस्क ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि ये ऐप मौजूदा Grok से कैसे अलग होगा या किन सेफ्टी रूल्स को अपनाया जाएगा.
हाल में Grok ऐप में एक नया AI अवतार Ani पेश किया गया, जो एक एनिमी स्टाइल महिला कैरेक्टर है. ये कैरेक्टर ऑफ-शोल्डर ड्रेस, नेटेड टाइट्स और लेसी चोकर में नजर आती है. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया कि Ani जैसे AI कैरेक्टर बच्चों के लिए खतरनाक हैं. ये कैरेक्टर्स Kids Mode ऑन होने पर भी भड़काऊ बातचीत कर सकते हैं.
कई यूजर्स ने कहा कि Ani बातों के दौरान डिजिटली कपड़े उतारने जैसे जवाब भी देती है. Grok के कुछ जवाबों में यहूदी-विरोधी विचार और Mecha Hitler जैसी खतरनाक बातें सामने आईं. बाद में xAI ने माफी मांगते हुए कहा कि ये deprecated कोड और एक्स के एक्स्ट्रीम यूजर्स की वजह से हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved