
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों (Corona patients) के लिए कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) खोले गए थे. लेकिन ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed) नहीं होने के कारण गंभीर मरीजों के वहां भर्ती(Admit) होने की गुंजाइश नहीं है और कम गंभीर मरीज़ इस डर से वहां नहीं जा रहे कि अगर तबियत ज़्यादा खराब हो गयी तो पर्याप्त ऑक्सीजन(Oxygen) कहां से मिलेगा.यही वजह है कि इन कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) में 72 फीसदी बेड खाली (72 percent beds empty) पड़े हैं.
सरकार ने पूरे प्रदेश में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Centre) इसलिए खोले थे ताकि जिन लोगों के पास होम आइसोलेशन(Home isolation) के लिए जगह नहीं है वो कोरोना पेशेंट्स (Corona patients) इस सेंटर में रुकें और इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट सकें. यहां गंभीर मरीजों को भर्ती करने का प्रावधान नहीं है इसलिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तो रखी गईं हैं लेकिन ऑक्सीजन बेड नहीं हैं. बस यही वजह है कि कोरोना से पीड़ित मरीज इन सेंटर में जाने से डर रहे हैं. यही वजह है कि केयर सेंटर्स में 72 फीसदी बेड खाली पड़े हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved