मुंबई। नितेश तिवारी (Ranbir Kapoor) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण (Ramayana) का इंतजार हो रहा है। ये खास तरह की फिल्म होगी जिसमें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता के किरदार में होंगी, सनी देओल, हनुमान और KGF के यश बनेंगे रावण। इतनी शानदार कास्ट को एक साथ फिल्म में देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। लेकिन ताजा खबरों की मानें तो रणबीर और यश साथ में कम ही स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
रामायण में नहीं हो रहा कोई बदलाव
एक रिपोर्ट की मानें तो रामायण पर फिल्म बनाने वाले मेकर्स ने वाल्मीकि जी के लिखे हुए को बदलने की कोशिश नहीं की है। वाल्मीकि की रामायण के अनुसार राम और रावण का आमना-सामना कम ही हुआ था। ऐसे में वो फिल्म में भी उनके लिखी हुई रामायण के अनुसार ही कहानी को आगे बढ़ाएंगे। लिखित रामायण में आखिरी युद्ध से पहले राम और रावण की कोई मुलाकात नहीं हुई। अब फिल्म में भी राम बने रणबीर और रावण, यश का आमना-सामना युद्ध के समय ही होगा।
लव एंड वॉर की शूटिंग
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट नजर आएंगी। ये फिल्म बेहद खास होने वाली है जिसमें लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved