img-fluid

लगातार 24वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं, फिर भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर दाम

August 10, 2021

 

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) के भाव में कोई बदलाव नहीं किया. यह लगातार 24वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल (petrol) की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन तब से अब तक कीमतें स्थिर हैं. कोई मूल्य वृद्धि नहीं किए जाने से राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

वहीं, मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल (petrol) की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है औरव डीजल ( diesel) 97.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में ईंधन की कीमतें चारों महानगरों में सबसे ज्यादा है. हालांकि, सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता (Kolkata) में 101.08 रुपये प्रति लीटर है. डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है.


देश के प्रमुख शहरों में आज (9 अगस्त, 2021) का पेट्रोल-डीजल का रेट

शहरपेट्रोल   डीजल
दिल्ली101.84 89.87
मुंबई107.83 97.45
चेन्नई101.4994.39
कोलकाता102.0893.02
बेंगलुरु105.2595.26
भोपाल110.2098.67
चंडीगढ़97.9389.50
रांची96.6894.84
लखनऊ98.9290.26
पटना104.2595.57

अप्रैल 2020 से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 32.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है, जिसके बाद पेट्रोल के भाव 69.59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसी तरह, इस अवधि के दौरान डीजल की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी में 27.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 62.29 रुपये से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Share:

  • इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर घट सकती है इंपोर्ट ड्यूटी, भारत सरकार कर रही विचार

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली। भारत (India) इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क (Import Duty on Electric Cars) को घटाकर 40 प्रतिशत तक लाने पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला इंक (Tesla Inc) ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स electric vehicles (EVs) पर इंपोर्ट ड्यूटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved