img-fluid

बिहार में कानून व्यवस्था नहीं आतंक का राज है – कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

July 18, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नहीं (There is no Law and Order in Bihar) आतंक का राज है (There is reign of Terror) । प्रमोद तिवारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि राजधानी पटना में क्या हो रहा है? एक अस्पताल में बेखौफ होकर अपराधी आते हैं और गोलाबारी कर जश्न मनाते हुए बाहर निकल जाते हैं। वीडियो देखकर आज बिहार का बच्चा-बच्चा खौफ के साए में जी रहा है।


कांग्रेस सांसद ने बिहार की वर्तमान कानून व्यवस्था को आतंक का राज करार दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार से जंगलराज खत्म करने का दावा कर रही थी, लेकिन वर्तमान सरकार में बिहार में आतंक का राज कायम हो गया है। आए दिन हत्याएं और डकैती अब आम सी बात हो गई हैं। वोटर वेरिफिकेशन पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग देश के दूसरे हिस्सों में कमाने गए गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों के नाम मतदाता सूची से हटा रहा है। इससे जो मतदाता सूची बनेगी, उसमें गरीबों का मताधिकार छीना जाएगा। राहुल गांधी ने यह मुद्दा सही उठाया है और हम उनका समर्थन करते हैं।

पटना अस्पताल की घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर उन्होंने कहा कि उनका बयान ठीक नहीं है। इसमें सरकारी और प्राइवेट क्या होता है? वह तो प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें यह सब मालूम होना चाहिए। सुरक्षा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को चुनावी रैली करार दिया है और बिहार की कानून व्यवस्था पर डबल इंजन की सरकार पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस सांसद ने एडीजी के बयान को बेतूका करार देते हुए कहा कि वो अपने बयान से क्या साबित करना चाहते हैं। मानसून के वक्त किसान खाली रहते हैं तो क्या वे अपराध कर रहे हैं? कानून व्यवस्था संभालने में विफल होने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी बेशर्म होकर ऐसे बयान दे रहे हैं।

रॉबर्ट वाड्रा मामले पर उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई है, भाजपा लगातार झूठे मुकदमे दर्ज कराती रही है। ईडी-सीबीआई की ओर से फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए। न्यायपालिका से न्याय मिलता है और हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। सत्य की जीत होगी।

अमेरिका की ओर से टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि कब तक इस बात पर चर्चा करेंगे कि अमेरिका ने क्या किया? ढाई महीने से ज्यादा वक्त बीत गया। पहलगाम में जिन्होंने हमारी माताओं-बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ा, उनके हत्यारे कहां हैं? भारत सरकार और कश्मीर की कानून व्यवस्था से करोड़ों लोग जवाब मांग रहे हैं।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया ईडी ने

    Fri Jul 18 , 2025
    रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे (Son of former Chhattisgadh Chief Minister Bhupesh Baghel) चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया (Arrested Chaitanya Baghel) । ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार को छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूपेश बघेल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved