img-fluid

PAK ड्रग्‍स तस्‍करों की खैर नहीं, खूब रंग ला रही AAP सरकार की एंट्री ड्रोन गन

July 21, 2025

डेस्क: पंजाब (Punjab) में पाकिस्तान (Pakistan) ड्रोन (Drone) के जरिए नशा और हथियार भेजने की साजिशें करता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में पंजाब पुलिस ने ड्रोन से नशा भेजने के नेटवर्क को तबाह कर दिया है. अब सीमा पार से आने वाले ड्रोन की तादाद लगातार कम हो रही है. ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी को पूरी तरह खत्‍म करने के लिए पंजाब पुलिस एंटी-ड्रोन तकनीक भी तैनात कर रही है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि सीमा की सुरक्षा और युवा पीढ़ी को नशे से बचाना केवल भाषणों से नहीं, बल्कि ज़मीनी कार्रवाई से होता है. पिछले कुछ वर्षों में ड्रोन के जरिए नशा और हथियारों की तस्करी में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.


साल 2019 में 2, 2020 में 7, 2021 में 1 ड्रोन पकड़े गए. लेकिन 2022 में मान सरकार के आने के बाद ड्रोन पकड़ने की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, 2022 में 28, 2023 में 121, 2024 में रिकॉर्ड 294 और 2025 में 15 जुलाई तक 138 ड्रोन जब्त किए गए. 2022 से लेकर 15 जुलाई 2025 तक कुल 591 ड्रोन पंजाब पुलिस ने जब्त किए. इसी दौरान पंजाब पुलिस ने युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत 22 हजार से ज़्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया.

ये आंकड़े सरकार की ज़मीनी कार्रवाई की गवाही देते हैं. ड्रोन, नशा, हथियार और तस्करों पर एक साथ रोक लगाने का यह पूरा फ्रेमवर्क बताता है कि मान सरकार न केवल सुरक्षा में चौकस है, बल्कि नशे और तस्करी के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस का स्पष्ट संदेश दे रही है. लेकिन सिर्फ आंकड़ों से फर्क नहीं पड़ता, असली फर्क सरकार की मंशा से पड़ता है और वह मंशा मान सरकार ने पहले ही साफ कर दी है.

Share:

  • परमाणु वार्ता को तैयार यूरोपीय देश, इससे ठीक पहले रूस पहुंच गए खामेनेई के खास

    Mon Jul 21 , 2025
    डेस्क: एक महीने पहले अमेरिका (America) और इजराइल (Israel) द्वारा ईरान (Iran) के परमाणु स्थलों पर की गई सैन्य कार्रवाई (Military Action) के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है. हालांकि अब हालात में नया मोड़ आता हुआ दिख रहा है. ईरान और तीन प्रमुख यूरोपीय शक्तियों—ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच इस्तांबुल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved