img-fluid

शहर के कई क्षेत्रों में अभी भी जलसंकट, आधी-अधूरी भरी जा रही हैं टंकियां

November 16, 2023

इन्दौर (Indore)। नर्मदा के तीनों चरणों से 450 एमएलडी पानी हर रोज शहर में सप्लाय करने का दावा किया जाता है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में जलसंकट के कारण लोग परेशान हैं। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में टंकियां आधी-अधूरी भरी जा रही हैं, जिसके कारण कई गली-मोहल्लों में पानी नहीं मिल रहा है। जलूद में होने वाले पंपों की खराबी के कारण आए दिन पानी नहीं मिलने की दिक्कत तो आम है, लेकिन कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पानी के लिए लोग पिछले कई महीनों से संकट का सामना कर रहे हैं। जेलरोड, एबी रोड के कई इलाकों से लेकर सिख मोहल्ला, गाड़ी अड्डा, जूनी इन्दौर, सिंधी कालोनी, सुदामा नगर, उषानगर, द्रविड़ नगर और कई अन्य इलाकों में पानी नलों में कुछ समय के लिए ही आता है और नल बंद हो जाते हैं।


दर्जनों बार झोनलों पर शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि नर्मदा प्रोजेक्ट का दावा है कि टंकियां भरी जा रही हैं। शिकायतों के बाद कई जगह वाल्व के मामलों में जांच की जा रही है, ताकि पानी लोगों को मिल सके। हालांकि इस बार भरपूर बारिश हुई है, फिर भी ठंड के मौसम में ही जलसंकट बरकरार है, ऐसे में गर्मी के मौसम में क्या हाल होंगे? कई क्षेत्रों में दबाव के कारण पानी कम आ रहा है, जिसके कारण रहवासी परेशान हो रहे हैं, वहीं कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां भरपूर आ रहा है, जिसका लोग अपव्यय भी कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही व्यवस्थाएं सुचारू करेंगे, ताकि जलसंकट से शहरवासियों को निजात मिल सके और उन्हें पानी के लिए परेशान ना होना पड़े।

Share:

  • कई क्षेत्रों में प्रत्याशी और समर्थक भिड़े

    Thu Nov 16 , 2023
    राऊ में मधु-जीतू समर्थक हुए आमने-सामने, देर रात मधु समर्थकों पर भी एफआईआर दर्ज इंदौर (Indore)। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कई क्षेत्रों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कल एक नंबर में चुनावी लड़ाई सामने आने के बाद रात को राऊ में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved