img-fluid

‘पाकिस्तान संग होना चाहिए युद्ध’, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने किससे कही ये बात

May 06, 2025

डेस्क: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, “पहलगाम में जो हमला हुआ, वह ठीक नहीं है. पाकिस्तान बार-बार आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत के ऊपर हमला करवाने और देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम करता आया है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटक जाने लगे थे, जिसके कारण वहां के मुसलमानों को बहुत ज्यादा रोजगार मिलने लगा था. इसलिए, पाकिस्तान ने विचार किया कि ऐसा हमला करें, जिससे पर्यटक आना बंद हो जाए, लेकिन लोग डरें नहीं.”

उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने हमले को गंभीरता से लिया और मेरी पार्टी की मांग है कि पाकिस्तान के साथ एक बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए. एक बार पाकिस्तान के साथ युद्ध होना चाहिए. पाकिस्तान के साथ हम अच्छे संबंध रखना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमेशा कुछ न कुछ भारत के खिलाफ हरकत करता रहता है. भारत बहुत ही जल्द पाकिस्तान को सबक सिखाएगा.”


राहुल गांधी के 1980 के दशक की कांग्रेस पार्टी की गलतियों को लेकर माफी मांगने पर रामदास आठवले ने कहा, “राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं और वह कांग्रेस की गलती मान रहे हैं, यह अच्छी बात है. 40 साल बाद कांग्रेस ने अपनी गलती मानी है और ऐसे ही एक-एक गलती मानेगी.”

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने हिंदू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा करने और मुसलमानों को समर्थन देने के नाम पर समाज में फूट डालने का काम किया. कांग्रेस पार्टी ने ‘डिवाइड एंड रूल’ की नीति अपनाई है. इस नीति के कारण ही वह इतने साल तक सत्ता में रही. वहीं, पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी ने जो गलती की, उसी के कारण पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और 2029 में भी एनडीए की सरकार बनेगी.”

Share:

  • रॉकेट, मिसाइल और हवाई हमले पर बजेंगे रेड वॉर्निंग सायरन! गृह मंत्रालय में चल रही हाई लेवल मीटिंग

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्ली: 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है. गृह सचिव 244 सिविल डिफेंस जिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ले रहे हैं. 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जो गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved