img-fluid

Share Market: शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 15800 पर

June 16, 2022


नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर करोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला।

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1437 शेयरों में तेजी आई है, 250 शेयरों में गिरावट आई है और 56 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में थे, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज गिरावट में थे।


इससे पहले लगातार चार दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते कारोबारी सत्र बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद दोनों सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई की सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • पैगंबर विवाद पर पाक ने भारत को बदनाम करने की रची थी साजिश, सोशल मीडिया का किया इस्‍तेमाल : रिपोर्ट

    Thu Jun 16 , 2022
    नई दिल्ली । पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Prophet Mohmmad Remark) के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान (Pakistan Conspiracy) लगातार भारत को बदनाम करने के हथकंडे अपना रहा है. इसके लिए पाकिस्तान एक प्रोपेगेंडा चला रहा है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारत में मुसलमान खतरे में हैं और इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved