
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Baberjee) पर कथित हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मदन मित्रा (Madan Mitra) ने हत्या की साजिश करार दिया है। विधानसभा चुनाव में तृणमूल की जीत के दावे करते हुए मदन मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी का नाम ही काफी है और मुख्यमंत्री के नाम के आगे सारा खेल खत्म हो जायेगा।
भाजपा का नाम लिए बिना मदन मित्र ने कहा कि मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि पैर के बजाय चोट सिर पर लगती तो मौत भी हो सकती थी। यह पूरी तरह हत्या की साजिश थी। मिथुन चक्रवर्ती के कोबरा वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब देखिएगा, चुनाव के समय किस कोबरा सांप का खेल होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम की काफी है। मुख्यमंत्री के नाम के साथ ही खेल खत्म होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved