img-fluid

बॉबी देओल की ‘बरसात’ पर हुआ था विवाद, डायरेक्टर का छलका दर्द

August 12, 2025

मुंबई। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और फिल्म निर्माता शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने हाल में ही कई बड़े खुलासे किए. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े गॉसिप्स में से एक पर भी रिएक्ट किया गया. जिसमें कहा जाता है कि स्टारकिड बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म उन्होंने छोड़ दी थी. उन्होंने इसपर सच बताते हुए कहा कि उन्होंने बरसात फिल्म छोड़ी नहीं थी बल्कि उन्हें निकाला गया था. ये सब बड़े लोगों की सोची समझी चाल थी जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया.



शेखर कपूर ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म से निकाला गया था. उनका ही आइडिया था बरसात. जिसे वह बनाना चाहते थे. मगर उन्हें तो एक दिन अचानक पता चला कि अगले दिन उस फिल्म को कोई और ही डायरेक्ट कर रहा है. चलिए उनके शब्दों में बताते हैं:

मैंने कभी भी फिल्म छोड़ी नहीं थी. सच ये है कि मुझे निकाला गया था. बरसात मेरा एक आइडिया था जिसपर मैं काम करना चाहता था. मगर मैं धर्मेंद्र जी को अपना ये आइडिया ठीक से समझा नहीं पा रहा था. वहीं सनी देओल उस वक्त लंदन में थे. उन्होंने ही डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को बुलाया जो उन्हें सबकुछ समझा सकते थे. मैंने भी राज जी से पूछा कि क्या आप संभाल लेंगे. उन्होंने मुझसे कहा कि हां. मगर जब मैं अगलते दिन पहुंचा तो पता चला वो खुद उसे डायरेक्ट कर रहे थे. मैंने फिर तुरंत जाकर बैंडिट क्वीन बनाई.

बता दें धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने 1990 के दशक में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट थी. जिसमें वह राजेश खन्ना-डिंपल खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आए थे. बरसात को शुरुआत में मिस्टर इंडिया और मासूम जैसी हिट फिल्में बनाने वाले शेखर कपूर ही बना रहे थे. मगर बाद में सब बदलाव देखने को मिले.

एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के करीब एक महीने बाद ही फिल्म में बड़े बदलाव हुए. मगर फिल्म के 27 दिन शूटिंग करने के बाद शेखर कपूर को हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर आ गया था. ऐसे में उन्होंने पहले बैंडिट क्वीन को बनाना तय किया और फिर बरसात. अब ये चीज धर्मेंद्र को नहीं पसंद थी. इसलिए धर्मेंद्र ने फैसला लिया कि वह बैंडिट क्वीन बना लें और बरसात को समय से कोई और पूरा कर दे.

Share:

  • तीन महीने में 200 पुरुषों ने मेरा..., देह व्यापार गिरोह से बचाई गई 14 साल की किशोरी ने सुनाई आपबीती

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के पालघर जिले(Palghar district) में देह व्यापार गिरोह(prostitution gang) के चंगुल से बचाई गई बांग्लादेश की 14 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन महीने की अवधि में कम से कम 200 पुरुषों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved