img-fluid

आत्महत्या वाली रात 9 बजे इति और भूपेंद्र के बीच हुई थी बात, साढ़े पांच घंटे बाद की थी आत्महत्या

August 30, 2025

ब्लैकमेल से परेशान होकर जान देने के राज खुलेंगे…

इन्दौर। शराब ठेकेदार (Liquor contractor) भूपेंद्र (Bhupendra) उर्फ पिंटू रघुवंशी (Pintu Raghuvanshi) की आत्महत्या के मामले मेंं कल अन्नपूर्णा थाने में पेश हुई इति तिवारी (Iti Tiwari) के खिलाफ पुलिस ने धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया। इति तिवारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद औपचारिक रूप से हिरासत में भी ले लिया। हालांकि इति तिवारी का कहना है कि उसने भूपेंद्र को ब्लैकमेल नहीं किया। इति ने बैंक स्टेटमेंट भी पुलिस को दिखाए, लेकिन पुलिस को शंका है कि यह स्टेटमेंट इति प्लानिंग के तहत लाई है। जिस रात भूपेंद्र ने जहर खाया था, उससे पांच घंटे पहले इति और भूपेंद्र के बीच बातचीत हुई थी।


तिलक नगर टीआई अजय नायर ने बताया कि आज इति को कोर्ट में पेश किया जाएंगा। इति तिवारी ने रात को पुलिस पूछताछ में बताया कि उस रात 9 बजे उसकी और भूपेंद्र की बात हुई थी। हालांकि उस दिन किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ था न ही ऐसा लग रहा था कि वह कुछ घंटों बाद आत्महत्या करने वाला है। पुलिस का कहना है कि जो बैंक स्टेटमेंट दिए गए हैं, उनके अलावा भी पुलिस अन्य बैंक खातों की जानकारी निकालेगी कि कहीं किसी दूसरे खाते से ट्रांजेक्शन तो नहीं हुआ था। इति ने पुलिस को बताया कि एक बार फोन खरीदा था तो उसका पेमेंट भूपेंद्र ने दे दिया था। इसके अलावा उससे कुछ भी ज्यादा का लेना-देना नहीं है। इति पुलिस को यह भी बता रही है कि भूपेंद्र से 2 साल पहले मुलाकात हुई। उस दौरान दोनों मर्जी से एक-दूसरे के साथ रहने लगे। मैं अपने पति से परेशान थी, वह अपनी पत्नी से और दोनों ने साथ समय बिताया। भूपेंद्र को तीन पबों में नुकसान हुआ था, इसके बाद उसने कहानी रेस्टोरेंट खोला था। उसमें भी तीन करोड़ लगा दिए थे। इसके कारण वह नशा करने लगा। कर्जा उसकी आत्महत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस इति की बताई कहानी पर भरोसा नहीं कर रही है।

ब्लैकमेल के पीछे कोई और तो नहीं
कल की पूछताछ में इति की सहेली और उससे जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस ने उससे पूछताछ की और पता लगाने का प्रयास किया कि कहीं किसी के इशारे पर इति भूपेंद्र को ब्लैकमेल तो नहीं कर रही थी, लेकिन पुलिस को कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी।

Share:

  • टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन और खूनखराबा दिखा

    Sat Aug 30 , 2025
    डेस्क। टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का ट्रेलर (Trailer) आज रिलीज (Released) हो गया है। इस ट्रेलर में अंधाधुंध खूनखराबा (Bloodshed) और वॉयलेंस (Violence) देखने को मिल रहा है। ‘लव स्टोरी तो बहुत सुनी थीं, देखी थीं। लेकिन ऐसी एक्शन पैक्ड लव स्टोरी जिंदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved