
पुणे। आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने जीत हासिल की। ये पहली बार था जब आरसीबी की टीम ने इस सीरीज में कप जीता था। आरसीबी की जीत के बाद से देशभर में टीम के फैन्स ने जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान पुणे (Pune) की सड़कों (Road) पर फैन्स का हुड़दंग भी देखने को मिला। आरसीपी फैन्स के हुड़दंग (Hooliganism) की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस को भी शहर में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सड़क पर हुड़दंग कर रहे आरसीबी फैन्स का वीडियो भी सामने आया है।
वहीं पुणे की सड़कों पर हुड़दंग करने वाले आरसीबी फैन्स के खिलाफ अब पुलिस ने कार्रवाई की है। इस घटना के कई सारे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसके जरिए पुलिस ने इन हुड़दंगियों की पहचान की है। वहीं अब पुलिस ने सड़क पर जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वाले 40 आरसीबी फैन्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जीत की जश्न के दौरान पुणे में सड़क पर जमकर नियमों का उल्लंघन किया गया। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने कार्रवाई की है।
डीसीपी निखिल पिंगले ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल में जीत के बाद महाराष्ट्र के पुणे में कुछ युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े। इस दौरान उन्होंने सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया। जीत के जश्न में डूबे युवाओं ने हाथ में रॉकेट लेकर और कई अन्य पटाखे जलाए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। अब पुणे की FC रोड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved