वाशिंगटन। मेक्सिको (Mexican Senate) में इन दिनों अमेरिका (US) के एक कदम की आहट ने खलबली मची हुई है। दरअसल इस महीने की शुरुआत में कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने मेक्सिको के आतंकवादी संगठन ड्रग कार्टेल (Drug cartel) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले एक गुप्त आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। खबर सामने आते ही मेक्सिको में विरोध शुरू हो गया। देश की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने ड्रग कार्टेल पर कार्रवाई करने में किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को खारिज किया है। शीनबाम ने कहा है कि मैक्सिको स्वतंत्र और संप्रभु है और वह किसी भी विदेशी सरकार को वह अपनी स्वायत्तता का उल्लंघन नहीं करने देगा। इन सब के बीच मेक्सिको के सीनेट में हाल ही में बड़ा बवाल हो गया जहां सांसद आपस में ही भिड़ गए।
इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। एक दूसरा सूट पहने व्यक्ति फर्नांडीज नोरोना पर हमला करता हुआ भी नजर आया। एलेजांद्रो मोरेनो ने भी एक शख्स को घूंसे मारकर उसे जमीन पर गिरा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष अलेजांद्रो मोरेनो ने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने विपक्ष को चुप कराने के लिए सत्र के एजेंडे में बदलाव कर दिया। वे इस बात से नाराज थे। उन्होंने फर्नांडीज नोरोना पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाते हुए कहा, “पहला शारीरिक आक्रमण फर्नांडीज नोरोना की ओर से हुआ था।”
वहीं फर्नांडीज नोरोना ने कहा है कि विपक्षी सांसदों ने उन पर मेक्सिको में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप के विचार का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए योजना बनाकर हमला किया था। उन्होंने अलेजांद्रो मोरेनो के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved