img-fluid

Hungama 2 के पहले ही गाने पर मचा बवाल, लोग मेकर्स को सुना रहे खरी-खोटी

July 06, 2021

नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) का ट्रेलर सामने आ चुका है और अब फिल्म का पहला गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ रिलीज कर दिया गया है.

लोगों को पसंद नहीं आया गाना
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Upcoming Movie) की अपकमिंग फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) का पहला गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ रिलीज हो गया है. इस गाने के रिलीज होते है लोग भड़क गए हैं. आपको बता दें, यह गाना पुराना गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ का रीमिक्स वर्जन है. इसी वजह से कई लोग नाराज हो गए हैं क्योंकि उन्हें नए वर्जन का यह गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

परेश को होगा बीवी पर शक
गाने को देखने पर जो कहानी समझ आ रही है उसके हिसाब से फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं. इसी बीच शिल्पा, मिजान जाफरी को मुश्किल से निकलने में मदद करने की कोशिश करती हैं, लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है और उलझन बढ़ती जाती है और ठहाके मिलते जाते हैं.

ये है फिल्म की कहानी
तिवारी जी यानी परेश रावल की पत्‍नी हैं शिल्‍पा शेट्टी. उन्‍हें शक हो जाता है कि श‍िल्‍पा का मिजान जाफरी के साथ कुछ चक्‍कर है. उधर, प्रनिता सुभाष के किरदार का आरोप है कि मिजान उसके बच्‍चे का पिता बनने वाला है. बीच में राजपाल यादव और टिकू तलसानिया भी हैं. कहानी में खूब सारे मजेदार झोल हैं और यह ट्रेलर ही अपने आप में गुदगुदी करने के लिए पर्याप्‍त है. मूल कहानी एक बच्‍चे को लेकर है. सारा कन्फयूजन यहीं से पैदा होता है कि बच्‍चे का पिता कौन है.

Share:

  • Vaccine को भी मात दे रहा Corona का नया स्ट्रेन, वैज्ञानिकों ने इस बात को लेकर चेताया

    Tue Jul 6 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना वायरस का C.37 स्ट्रेन जिसे लैम्ब्डा वैरिएंट (Lambda variant) भी कहा जा रहा है, तेजी से फैल रहा है और पेरू में करीब 80 प्रतिशत संक्रमण के मामले इसी स्ट्रेन के हैं. कोरोना का ये वैरिएंट पिछले एक महीने में 27 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. तबाही मचा रहा Lambda […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved