
इंदौर। एक सोसायटी (Society)के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ पुलिस (Police) ने केस दर्ज किया है। कई लोग उसमें धोखाधड़ी (fraud) का शिकार हुए हैं। एक आरोपी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।विजय नगर (Vijay nagar) टीआई (TI) तहजीब काजी ने बताया कि विजय नगर स्थित श्री आई को-ऑपरेटिव सोसायटी के स्वतंत्र पाटिल उर्फ गोलू निवासी एमआईजी कॉलोनी, संतोष नजाम निवासी स्कीम नंबर 78 और योगेश पाटिल निवासी विजय नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठगाया विनोद गरबे निवासी गोमा की फैल इस सोसायटी वालों के झांसे में आ गया और पांच लाख रुपए दे बैठा। सोसायटी वालों ने रुपए जमा कराने के दौरान डबल करने का वादा किया था। अभी ठगाए कुछ और लोगों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है, जिसमें भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गबन का आंकड़ा बड़ा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved