
नई दिल्ली। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अलग-अलग पार्टी के कई नेता मुकेश सहनी (mukesh sahani) के साथ चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने वीआईपी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही बिहार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के उपाध्यक्ष और जदयू के नेता रहे डॉ. सुनील कुमार सिंह भी VIP में चले गए हैं।
डॉ. अमिताभ सिन्हा और डॉ. विनोद कुमार ( जीतनराम मांझी की पार्टी हम के महासचिव) भी अपने समर्थकों के साथ मुकेश सहनी की पार्टी VIP की सदस्यता ली। VIP के संस्थापाक और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, अर्जुन सहनी, सुमन सहनी, सुनील निषाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved