img-fluid

महाराष्ट्र सरकार में हलचल बढ़ी, CM ने मांगा धनंजय मुंडे का इस्तीफा

March 04, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा बवाल थमने का नाम ले रहा है. यहां की राजनीति किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. अब महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा हुआ है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इससे पहले मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा किया था कि वह सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था. बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुडने से सरकार पर उनका इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ रहा था. धनंजय मुंडे के बीमार होने के कारण उनके PA प्रशांत जोशी ने सीएम को उनका इस्तीफा दिया.


ये इस्तीफा तब हुआ है जब सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. मामले में देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के घर देवगिरी पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में धनंजय मुंडे भी मौजूद थे. इसी दौरान तय हो चुका था कि मुंडे अब मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था. खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है.

धनंजय मुंडे की पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार (02 मार्च) को दावा किया था कि धनंजय मुंडे बजट सत्र से पहले इस्तीफा देंगे. यहां तक कि करुणा मुंडे ने ये भी कहा था दो दिन पहले ही अजित पवार ने उनका इस्तीफा ले लिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अजित पवार ने जबरन उनका इस्तीफा लिखवा लिया. इस्तीफे को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि सरकार उनक इस्तीफे का कारण बीमारी को बताएगी. धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें लगातार बोलने में दिक्कत हो रही है.

Share:

  • तीन बच्चों की मां आधी रात को बॉयफ्रेंड संग भागी, बोली- पति तो बस मुझे…

    Tue Mar 4 , 2025
    बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तीन बच्चों की रातोरात घर छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड संग भाग गई. फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली. महिला ने इसके बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें बताया कि क्यों वो अपने बॉयफ्रेंड संग इस तरह भागी. पति की भी पोल खोलते हुए उसने कई गंभीर आरोप लगाए. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved