img-fluid

एक समय इस कार पर ग्राहकों की लगती थी लंबी लाइन, अब मंडराने लगा खतरा

December 04, 2023

मुंबई (New Delhi)। नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी की बिक्री काफी शानदार रही. कंपनी मे बीते महीने 1,64,439 यूनिट वाहनों की बिक्री दर्ज कराई. कंपनी ने नवंबर 2022 में 1,59,044 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी ने 3.39 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की. कंपनी की वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा और ईको सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे. हालांकि इसी बीच कंपनी की प्रीमियम सेडान सियाज की बिक्री डाउन हो गई. पिछले महीने सियाज की केवल 278 यूनिट्स ही बिकीं हैं. कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सियाज की बिक्री होंडा सिटी, टाटा टिगोर, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया के मुकाबले कम होती जा रही है.



सियाज एक समय मार्केट में बेस्ट सेलिंग सेडान थी, जिसे लोग हाथों-हाथ खरीद लेते थे. हालांकि, इसकी लोकप्रियता मारुति डिजायर के सामने कम होती चली गई. वहीं हुंडई वरना ने इसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। सेल्स के आंकड़ों को देखें तो सियाज की बिक्री हमेशा से बुरी नहीं थी. कंपनी ने इस साल जून में 1,744 यूनिट्स, जुलाई में 1,348 यूनिट्स, अगस्त में 849 यूनिट्स और सितंबर में 1,491 यूनिट्स बेची थीं. पिछले साल नवंबर में इस कार की 1,554 यूनिट्स बिकी थीं. नवंबर 2022 के मुकाबले सियाज की बिक्री में 82% की भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मारुति सियाज: इंजन, पॉवर और फीचर्स
मारुति सियाज की एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 12.29 लाख रुपये तक जाती है. सियाज में कंपनी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देती है जो 105 बीएचपी का पॉवर और 138 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है. यह कार 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है. आप इसे 7 मोनोटोन और टोन रंगों में खरीद सकते हैं.

फीचर्स की बात करें तो, इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में Apple CarPlay और Android Auto के सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. मारुति सियाज में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-असिस्ट भी मिलता है. मार्केट में मारुति सियाज का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है.

Share:

  • 2024 में 400 सीटें जीतेंगे-विजयवर्गीय

    Mon Dec 4 , 2023
    प्रमाण पत्र लेने पहुंचे विजयवर्गीय को मीडियाकर्मियों ने घेरा तो उन्होंने वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली इंदौर। प्रदेश में बम्पर जीत से उत्साहित भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) जैसे ही नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium)  पहुंचे, पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। विजयवर्गीय ने कहा कि 2024 में स्पष्ट बहुमतों से मोदी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved