img-fluid

कर्मचारी से हुई बहस, भड़के CEO ने सिर पर दे मारा गमला

September 05, 2025

डेस्क: किसी भी कंपनी में कर्मचारियों (Employees) और बॉस (Boss) के बीच थोड़ी बहुत खींचतान तो होती रहती है, लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि बॉस और कर्मचारी बहसबाजी करते-करते मारपीट (Beating) ही करने लगें, पर सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, ऑफिस (Office) में बॉस और एक कर्मचारी में इतनी बहस हुई कि गुस्से में आकर बॉस ने उसके सिर पर गमला ही मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. यह हैरान कर देने वाला मामला तुर्किए (Turkiye) का है.

तुर्की प्रौद्योगिकी पोर्टल शिफ्टडिलीट के सीईओ हक्की अलकन द्वारा अपने कर्मचारी समेट जानकोविच पर गमला फेंकते हुए वीडियो ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस झगड़े में सीईओ ने बहस के दौरान बजरी से भरा गमला फेंक कर मारा था और जिसपर मारा था, वो कर्मचारी वहां पिछले चार साल से नौकरी कर रहा था.


इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकोविच ने कहा, ‘मुझे हमले की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. प्रक्रिया अदालत में है. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया के बाद भी मैं अपने रास्ते पर चलता रहूंगा. चाहे कुछ भी हो जाए, हर युग का अपना एक पुरुष होता है. निश्चित रूप से समय का पहिया घूमेगा’. इस बीच सीईओ ने भी अपना बयान दिया है और कहा कि उसने जिस चीज से कर्मचारी को मारा था, वो कोई गमला नहीं था बल्कि ‘फ्लावर ब्रांच’ था. अब सीईओ के इस बयान ने मामले की गंभीरता को कम कर दिया है.

सीईओ अलकन ने कहा, ‘बातचीत के दौरान अपने गुस्से पर काबू न रख पाने के कारण मैंने अपने पास रखी एक फ्लावर ब्रांच उसकी मेज की ओर फेंकी और वह उसे लग गई. शुक्र है कि उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. मैंने घटना से पहले और बाद की ऑफिस के सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज भी अधिकारियों को सौंप दी है’.

Share:

  • US : पूर्व अधिकारियों की ट्रंप को चेतावनी, भारत से संबंध पटरी पर लाने जरूरी, वरना तकनीकी बढ़त खो देगा अमेरिका

    Fri Sep 5 , 2025
    वॉशिंगटन. अमेरिका (America) और भारत (India) के संबंधों में इन दिनों तनाव दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की ओर से भारतीय सामानों (indian goods) पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगने के बाद दोनों देशों के संबंधों में गतिरोध आ गया है। ऐसे में जो बाइडन सरकार में काम कर चुके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved