img-fluid

Train Ticket की Booking थमने से मचा हाहाकार! IRCTC ऐप और वेबसाइट में आई तकनीकी खामी

July 25, 2023

नई दिल्ली: अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने जा रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने एक महत्‍वपूर्ण जानकारी शेयर की है. IRCTC ने कहा है कि तकनीकी समस्‍या के कारण वेबसाइट और ऐप से टिकट बुकिंग के लिए भुगतान नहीं हो पा रहा है. आईआरसीटीसी ने ट्विटर के माध्‍यम से यह जानकारी शेयर की है. रेलवे ने कहा है यह समस्‍या को लेकर काम किया जा रहा है. जल्‍द ही से सॉल्‍व कर लिया जाएगा.

रेलवे ने बुकिंग के लिए बताया तरीका
सोशल साइट पर जानकारी शेयर करते हुए रेलवे ने कहा है कि पेमेंट को लेकर तकनीकी समस्‍या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है. हालांकि बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्‍प को चुन सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा, आप रेलवे स्‍टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने कहा है कि वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य B2C प्लेटफॉर्म जैसे Amazon, Makemytrip आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं. IRCTC ने एक और अपडेट जारी करते हुए कहा कि टेक्निकल कारणों की वजह से टिकटिंग की सेवा उपलब्‍ध नहीं है. टेक्निकल टीम समस्‍या का समाधान कर रही है. जैसे ही टेक्निकल प्रोब्‍लम ठीक हो जाएगी जानकारी दी जाएगी.


IRCTC ने शुरू की नई सुविधा
कुछ दिन पहले ही रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नई सुविधा पेश की गई है. अब यात्री पहले से जल्‍दी टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्री अब आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, चाहे यात्रियों को यात्रा के रेलवे स्‍टेशनों के सटीक नाम न पता हो. इस सुविधा में फेमस क्षेत्रों को संबंधित स्टेशन नामों के साथ जोड़ना शामिल है.

टूरिस्‍ट यात्रियों के लिए होगी ज्‍यादा मदद
रेलवे की इस नई सुविधा से देशभर में टूरिज्‍म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. अगर किसी यात्री को कहीं घूमने जाना है तो उसे प्‍लान करने में आसानी होगी. क्‍योंकि इस सुविधा से आसपास के स्‍टेशनों का पता आसानी से चल जाएगा. वहीं जर्नी प्लान करते वक्त कई वैकल्पिक स्टेशनों के नाम भी देख सकेंगे.

Share:

  • जानें कौन है ब्रिटेन का मौलाना अंजेम चौधरी जो हमेशा हिंदुओं के खिलाफ उगलता है जहर?

    Tue Jul 25 , 2023
    नई दिल्ली: ब्रिटेन के कट्टरपंथी प्रचारक अंजेम चौधरी को बीते 17 जुलाई (रविवार) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था, जिसके 7 दिन बाद यानी सोमवार (24 जुलाई) को कोर्ट में पेश किया गया. अंजेम पर आतंकवादी संगठन का नेतृत्व करने का आरोप लगाया गया. 56 वर्षीय चौधरी पर टेररिस्ट एक्ट के तहत तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved