
महिदपुर रोड। नये वर्ष के पहले दिन सोमवार को वाहन चालकों, यात्री तथा भारी वाहनों सहित पेट्रोल-डीजल के आपूर्ति करने वाले टैंकरों, गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले ट्रक चालकों द्वारा केंद्र सरकार के परिवहन से संबंधित सड़क दुर्घटना में घायल होने अथवा मृत्यु होने के संबंध में नये कानून बनाकर सीधे-सीधे वाहन चालक को की जवाबदारी करने को लेकर बनाया गया। कानून के विरोध में की जा रही हड़ताल का नगर में मिलाजुला असर दिखाई दिया। सुबह कुछ यात्री बसें अपने निर्धारित रूप पर चली, वहीं त्रिवेदी बस, एस यादव बस, गोल्डन बस ट्रेवल्स, आरके ट्रेवल्स, शाह ट्रेवल्स सहित जावरा-उज्जैन तथा अन्य स्थानों के निजी बस ऑपरेटर की यात्री बसें जो नगर में स्थित सड़क मार्ग से गुजरती है इन यात्री बसों के चालक शंकर परमार, उस्मान भाई, बाबू प्रताप, रामलाल तथा बशीर भाई, राजू भाई, आबिद भाई आदि ने बताया नया कानून वाहन चालकों के लिये परेशानी का कारण बनेगा। इस सभी ने केंद्र सरकार सहित केंद्रीय परिवहन मंत्री को मानवता के आधार पर वाहन चालकों के हितों का ध्यान रखते हुए प्रस्तावित कानून में परिवर्तन करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved