
महिदपुर (अरुण बुरड़)। महाशिवरात्रि पर्व से लगने वाला गंगावाड़ी मवेशी का इस वर्ष शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा हैं। मेले को लेकर खूब बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे। किन्तु मेले में कोई नयापन नहीं दिखाई दे रहा है, वहीं परम्परानुसार जो हर वर्ष मेला लगता है वैसा ही दिखाई दे रहा है, हाँ सिर्फ इस वर्ष मेले को लेकर नगर पालिका होर्डिग्स जरुर ज्यादा दिखाई दे रहे है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि से ही महिदपुर व नागदा दोनों जगह के मेले शुरु होते चले आ रहे है। किन्तु नागदा का मेला पहले शिवरात्रि पर्व से दो दिन पहले प्रारम्भ होकर तीन दिन का लगता था। धीरे-धीरे मेले का समय बढ़ कर पांच व अब सात दिन का हो गया है जिसका असर महिदपुर मेले पर पड़ा है। अब वहाँ का मेला समाप्त होने के बाद ही दुकानदार यहाँ आते हैं। कल तक वहाँ के दुकानदार यहाँ पहुँचे है। अब आज से महिदपुर मेले में रौनक बढऩे की संभावना है। वैसे इस वर्ष मेले में झूले काफी संख्या में आये हैं और वही मेले की शान दिखाई दे रहे हैं। नगरपालिका को भी उन्हें अच्छी सुविधा देने की पहल करना चाहिए ताकि वे अगले वर्षों में भी आने का प्रयास करे। अब अन्तिम दिनों में मेले भारी भीड़ पहुंचेगी। व्यवस्था को लेकर प्रशासन को भी काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved