
इंदौर। एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन वाले बकाया बिल नहीं चुकाने पर शव देने से इनकार कर रहे थे, लेकिन हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन को शव परिजनों को सौंपना पड़ा। हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल भी लगाया गया था, ताकि अप्रिय घटना न हो।
बताया जा रहा है कि संजय पिता कैलाश निर्मोले निवासी ममता नगर को पेट की समस्या के चलते चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उसकी गर्भवती पत्नी ने रिश्तेदारों से पैसे लेकर अस्पताल में 20 हजार रुपए जमा कराए थे। बाद में संजय की मौत हो गई तो अस्पताल बिना पैसे दिए शव नहीं दे रहे थे। संजय की पत्नी के पास अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं थे। इसके बाद मौके पर दलित समाज के नेता मनोज परमार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पहुंचे और अस्पताल का घेराव करते हुए नारेबाजी की, जिसके बाद संजय की पत्नी को संजय का शव दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved