बैतूल। नौतपा (Nautapa) के शुरूवाती सात दिनों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के करीब रहने से गर्मी से मामूली राहत मिली थी। नौतपा खत्म होने के बाद गर्मी के तेवर ठण्डे पडऩे (cool down in summer) की बजाए आसमान से आग बरस रही है। नौतपा खत्म (Nautpa is over) होने के बाद तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री के बीच चल रहा है जिससे एक बार फिर जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved