
इंदौर। एक नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि युवक की नाबालिग से सगाई की बात चल रही थी। वह उसके घर आया और घुमाने ले जाने का कहकर अगवा कर ले गया। द्वारकापुरी टीआई धर्मवीरसिंह नागर ने बताया कि अहीरखेड़ी तलाई की रहने वाली एक नाबालिग की मंदसौर के रहने वाले श्याम से सगाई की बात चल रही थी। तय हुआ कि शादी उसके बालिग होने पर होगी। दोनों के बीच वॉट्सअप पर बातचीत होती थी। श्याम नाबालिग के घर आया और उसे घुमाने का कहकर ले गया और बाद में नहीं लौटा। इसी तरह जबरन कालोनी की रहने वाली एक नाबालिग अपनी नानी के घर गुरुशंकर नगर गई थी। वहां से वह लापता हो गई। उसके परिजनों ने शंका जताई है कि आशीष टिकलिया निवासी मरीमाता का बगीचा उसे अगुवा कर ले गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved