img-fluid

हरियाणा में 1 मौत पर मचा बवाल, 2 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, SP का ट्रांसफर और 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

August 19, 2025

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के भिवानी और चरखी दादरी (Bhiwani and Charkhi Dadri) में प्ले स्कूल में पढ़ाने वाली एक युवती की मौत के बाद से ग्रामीणों ने बवाल काटा हुआ है। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों जिलों की इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने मंगलवार को SP का ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। SP सुमित कुमार ने 2 दिन पहले ही जिले का पदभार संभाला था।


भिवानी जिले के सिंघानी गांव में 13 अगस्त को एक प्ले स्कूल की टीचर की लाश नहर के पास एक खेत में मृत अवस्था में मिली थी। बताया जा रहा है कि युवती 11 अगस्त से लापता थी। वह स्कूल से नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पता करने के लिए निकली थी, लेकिन इसके बाद वो लापता हो गई थी। पुलिस ने शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त की और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार शाम पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि शव के साथ किसी भी तरह की हरकत नहीं की गई है। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से वार्ता कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया।

Share:

  • अर्चना तिवारी के लापता होने का मामला, आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली! आरक्षक बोला- मेरी तो सिर्फ एक मिनट बात हुई

    Tue Aug 19 , 2025
    इंदौर। इंदौर से कटनी (Indore to Katni) के लिए निकली अर्चना तिवारी (Archana Tiwari) के लापता होने का मामला अब भी उलझा हुआ है। रक्षाबंधन पर अपने घर जाने के लिए निकली अर्चना की तलाश में पुलिस की टीम ग्वालियर और अब दिल्ली भी गई है, क्योंकि उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved