
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी दफ्तरों (government offices) की कामकाज प्रणाली (working system) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शासन हफ्ते में एक दिन की छुट्टी (holidays) तय करने और सालाना अवकाशों को घटाने पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव को लेकर दस से अधिक राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जा चुका है। जल्द ही इस पर एक अहम बैठक होने वाली है।
अगर प्रस्ताव को सीएम की मंजूरी मिलती है तो सरकारी दफ्तर केवल दूसरे और तीसरे शनिवार को ही बंद रहेंगे। बाकी शनिवारों को सामान्य कार्यदिवस माना जाएगा। इसके साथ ही सालाना छुट्टियों की संख्या में कटौती की जा सकती है। शासन इस वक्त दो अलग-अलग मॉडल पर विचार कर रहा है। पहला मॉडल यह है कि हफ्ते में छह दिन दफ्तर खुले रहें और सिर्फ दो शनिवार छुट्टी हो। दूसरा मॉडल केंद्र सरकार की तर्ज पर तैयार है, जिसमें हफ्ते में पांच दिन काम होगा, लेकिन काम के घंटे एक घंटा बढ़ जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved