img-fluid

दो देशों के राष्ट्रपतियों के लिए रहेगा 17-17 गाडिय़ों का कारकैट

December 28, 2022

इन्दौर। जी-20 और इन्वेस्टर्स समिट (G-20 and Investors Summit) के लिए इंदौर में 50 से अधिक विदेशी मेहमान आने वाले हैं, लेकिन दो छोटे देशों के राष्ट्रपति भी इसमें शिरकत करेंगे। ये इंदौर में कुछ समय रूकेंगे भी। इनके लिए 17-17 गाडियों का कारकैट लगना है जो पुलिस के लिए एक चुनौती रहेगा।

शहर में 8, 9, 10 जनवरी को आयोजन होना है। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इंदौर में रहेंगे, वहीं मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी यहां रहेंगे। इसके अलावा 50 देशों के वीआईपी भी आ रहे हैं। शहर में इस दौरान यातायात नियंत्रण पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, वहीं बताया जा रहा है कि हर वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग-अलग गाइड लाइन है। सबके लिए अलग-अलग कारकैट लगना है। कार्यक्रम में युगांडा और एक छोटे अमेरिकी देश के राष्ट्रपति भी इंदौर आ रहे हैं। प्रोटोकॉल के हिसाब से इनके लिए 17-17 गाडिय़ों के कारकैट का प्रोटोकॉल है। बताते हैं कि यह इंदौर में कुछ दिन रूकेंगे और कई आयोजनों में जाएंगे। इसके चलते पुलिस के लिए इनकी सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती रहेगी। इस पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है, वहीं पुलिस  कैमरों और ड्रोन से इस दौरान पूरे शहर पर नजर रखने की तैयारी कर रही है। पांच ड्रोन इंदौर पुलिस के पास हैं और पांच मांगे गए हैं, जबकि थानों में लगे निजी कैमरों को भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोडऩे का काम अंतिम चरण में है। लगभग 30 हजार कैमरों से शहर पर नजर रखी जाएगी।

Share:

  • iQOO इस दिन लॉन्‍च करेगी अपना तगड़ा स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    Wed Dec 28 , 2022
    नई दिल्ली । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 7 Racing Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 29 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved