मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए अच्छी खबर है। साल 2006 में आई उनकी एक कॉमेडी पार्ट का सीक्वल आएगा। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ गोविंदा (Govinda) और परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म का नाम है भागम भाग।
साल 2006 में गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉमेडी फिल्म भागम भाग आई थी। भागम भाग को अक्षय कुमार की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुआ थी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के मीम्स आज भी वायरल रहते हैं। अब इस फिल्म के पार्ट की चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार भागम भाग पार्ट 2 का प्लान कर रहे हैं। वहीं, पार्ट 2 में भी गोविंदा और परेश रावल नजर आएंगे।
कब से शुरू हो सकती है भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो भागम भाग पार्ट 2 की शूटिंग साल 2025 में शुरू हो सकती है। वहीं, साल 2026 में फिल्म रिलीज हो सकती है। अक्षय कुमार की बात करें हाल ही में उनकी फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई है। सिंघम अगेन में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी नजर आए हैं।
वहीं, अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘स्काई फोर्स’, ‘भूत बंगला’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved