img-fluid

होंडा एक्टिवा खरीदने पर लगेगा झटका, कंपनी ने इतने बढ़ा दिए दाम

May 14, 2023

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक्टिवा और Activa 125 के दामों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, इन दोनों स्कूटर के फीचर्स या स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. होंडा एक्टिवा इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. अगर आप नया एक्टिवा स्कूटर खरीदेंगे तो ज्यादा कीमत अदा करनी होगी.

होंडा ने एक्टिवा के प्राइस में 811 रुपये जबकि एक्टिवा 125 की कीमत में 1,177 रुपये की बढ़ोतरी की है. जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने एक्टिवा के दाम बढ़ाकर कस्टमर्स को तगड़ा झटका दिया है. इंडियन मार्केट में होंडा के स्कूटर को बेहद पसंद किया जाता है. लंबे समय से देश के स्कूटर सेगमेंट में एक्टिवा का दबदबा है. आइए देखते हैं कि अब बेस्ट सेलिंग स्कूटर की नई कीमत क्या है.

Honda Activa: नई कीमत
होंडा एक्टिवा के प्राइस की बात करें तो अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,347 रुपये है. इसके सबसे महंगे वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 81,348 रुपये है. एक्टिवा 125 की कीमत में बढ़ोतरी के बाद नई एक्स-शोरूम कीमत 78,920 रुपये से शुरू है. इसके अलावा टॉप वेरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 86,093 रुपये है.


Honda Activa से हटा 6G
बता दें कि Activa 125 H-Smart के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत में कोई फर्क नहीं पड़ा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत पहले की तरह 88,039 रुपये है. होंडा ने हाल ही में एक्टिवा 110 स्कूटर से ‘6G’ टैग हटा दिया है. अब इस स्कूटर की बिक्री सीधे होंडा एक्टिवा के नाम से होगी. हालांकि, होंडा एक्टिवा 125 के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. होंडा एक्टिवा 125 के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Honda Activa के स्पेसिफिकेशंस
अगर बात होंडा एक्टिवा की करें तो ये 109cc एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है. इंडिया में इसका मुकाबला टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, यामाहा रे ZR और हीरो प्लीजर प्लस जैसे स्कूटर्स से होता है. एक्टिवा 125 में 124cc एयर कूल इंजन की पावर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी टक्कर सुजुकी एक्सेस 125, Yamaha Fascino 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से होती है. कंपनी ने शाइन 100 के साथ 100cc सेगमेंट में फिर वापसी की है. डीलरशिप के पास इस स्कूटर की डिलीवरी पहुंचने लगी है.

Share:

  • Ai फर्म के फाउंडर इमाद मुस्ताक का बड़ा दावा, कहा- इंसानों को कंट्रोल कर सकते हैं रोबोट्स

    Sun May 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और AI बेस्ड रोबोट्स को लेकर लगातार कई विशेषज्ञों की राय सामने आ रही है। कोई इसे मानव भविष्य के लिए खतरा बता रहा है तो कोई इससे नौकरियों में कमी होने का खतरा बता रहा है। अब इसे लेकर एआई फर्म के फाउंडर इमाद मुस्ताक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved