img-fluid

पाकिस्तान में महंगाई मचाएगी हाहाकार, इतने बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

April 23, 2022


वाशिंगटन: पाकिस्तान में महंगाई अपना तांडव दिखा सकती है. इसकी वजह वहां की नई शहबाज़ शरीफ सरकार का बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की सिफारिशों का स्वीकार कर लेना है. दरअसल बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ की दो प्रमुख शर्तों में से एक पेट्रोल-डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करना है.

एएफपी की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने 22 अप्रैल को आईएमएफ के पेट्रोल-डीजल पर भारी सब्सिडी घटाने और बिजनेस टैक्स में छूट की स्कीम को बंद करने की सिफारिशों पर रजामंदी दे दी है. इसके बाद पाकिस्तान में ईंधन की कीमत बेहताशा बढ़ने की उम्मीद है.

इमरान खान के समय मंजूर हुआ पैकेज
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 6 अरब डॉलर के इस बेलआउट पैकेज को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यकाल के दौरान ही मंजूरी दे दी थी. लेकिन देश में आर्थिक सुधारों की सुस्त रफ्तार को देखते हुए इसकी राशि का वितरण धीमे-धीमे किया जा रहा था. इस बेलआउट पैकेज से पाकिस्तान को अपने आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिलेगी.


आईएमएफ की बैठक के लिए इस्माइल पहुंचे वाशिंगटन
बेलआउट पैकेज पर बातचीत के लिए पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल आईएमएफ की सालाना बैठक में वाशिंगटन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान आईएमएफ के साथ अच्छी चर्चा हुई. ये एक अच्छा फैसला है. ईंधन पर सब्सिडी घटाने के लिए उन्होंने मंजूरी दे दी है. अभी पाकिस्तान में ईंधन पर जितनी सब्सिडी दी जा रही है, उसे आगे जारी नहीं रखा जा सकता है.

हाल में पाकिस्तान में काफी राजनीतिक उठा-पटक देखी गई. विपक्षी दल इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ वहां की संसद में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाए थे. इमरान खान के हारने के बाद शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की सत्ता संभाली और मिफ्ताह इस्माइल ने वित्त मंत्री बने.

पेट्रोल पर मिलती है 21 रुपये की सब्सिडी
पाकिस्तान के जिओ टीवी (Geo TV) की खबर के मुताबिक अभी वहां डीजल पर 52 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 21 रुपये की सब्सिडी मिलती है.
पाकिस्तान में तेल एवं गैस की कीमतें रेगुलेट करने वाली संस्था Oil and Gas Regulatory Authority (OGRA) ने हाल में डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ाने की सिफारिश की थी. ओजीआरए का प्रस्ताव है कि देश में पेट्रोल के भाव 83.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 119 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाना चाहिए.

Share:

  • शिवराज ने की पीएम मोदी से मुलाकत, उज्जैन महाकाल मंदिर परिसर में बने कॉरिडोर का लोकार्पण करने का किया अनुरोध

    Sat Apr 23 , 2022
    नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात (Met) कर, उनसे उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर परिसर (Mahakal Temple Complex) में बने कॉरिडोर (Corridor Built) का लोकार्पण करने (Inaugurate) का अनुरोध किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved