
इंदौर। शहर को सांतवीं बार स्वच्छता का पुरस्कार मिलने और महापौर सहित निगम परिषद सदस्यों के दिल्ली जाने की खुशी इंदौर में भी नजर आई। सुबह से ही निगमकर्मियों ने अपने स्वच्छता वाहनों को जहां गुब्बारों से सजाया, वहीं स्वच्छताकर्मियों को पुष्पगुच्छ भी भेंट किए।
इंदौर। स्वच्छता के लिए नगर निगम इस बार नंबर 1 की दौड़ का प्रबल दावेदार है और इसी के चलते नगर निगम में लगाई गई एलईडी स्क्रीन और जगह-जगह कर्मचारियों के जत्थे पुरस्कार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, वहां लगाए गए शामियाने में सफाई कर्मचारियों से लेकर कई अधिकारी भी मौजूद है, जो पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। निगम ने जगह-जगह सातवीं बार नंबर 1 आने की आशंका और खुशी में रंगोली बनाई है। कर्मचारियों का जोश बरकरार है और इसके साथ ही ढोलियों की फौज भी निगम में तैनात है, वहीं कुछ कर्मचारी नेताओं ने आतिशबाजी के लिए पटाखे भी बुलाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved