img-fluid

आगामी केरल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

March 01, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि आगामी केरल विधानसभा चुनाव में (In the upcoming Kerala Assembly Elections) सत्ता परिवर्तन होगा (There will be Change of Power) । कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में केरल प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, अजय माकन समेत तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया।


बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आगामी केरल विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा। खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केरल में परिवर्तन अपरिहार्य है। कांग्रेस ने केरल के लिए विकास का प्रतिमान और जनता के लिए कल्याण का मॉडल निर्माण किया है। हम यूडीएफ के साथ सत्ता में आने की कोशिश करेंगे। अगले साल जनता राज्य में दमनकारी और सांप्रदायिक दोनों ताकतों को परास्त करेगी। हमने केरल कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक की, जहां हमने अपनी राजनीतिक रणनीति और राज्य के भविष्य पर विचार-विमर्श किया।”

केरल में इस समय वाम दलों की अगुवाई में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है। ऐसी खबरें हैं कि केरल में कांग्रेस अध्यक्ष बदल सकता है। केपीसीसी अध्यक्ष पद पर बदलाव की स्थिति में जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें अदूर प्रकाश और बेनी बेहनन शामिल हैं। वहीं, वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन समेत कई नेता के. सुधाकरन को पद पर बनाए रखने के पक्ष में हैं। हालांकि, मुरलीधरन ने कहा कि वह आलाकमान के फैसले को स्वीकार करेंगे, चाहे फैसला कुछ भी हो।

बिहार में इस साल के अंत में और बंगाल, असम और केरल में 2026 में चुनाव होने वाले हैं। इन सभी राज्यों में पार्टी की रणनीति को लेकर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में केरल के नेताओं को भी बुलाया गया था।

Share:

  • भारत तेजी से ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब के रूप में बदल रहा है - केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Communications Minister Jyotiraditya Scindhia) ने कहा कि भारत (India) तेजी से ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब के रूप में (Into Global Technology Hub) बदल रहा है (Is fast Turning) । भारत के बड़े स्तर पर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में हिस्सा लेने से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। एमडब्ल्यूसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved