• img-fluid

    सड़क हादसों की होगी फोरेंसिक जांच

  • January 14, 2021

    • मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को अमल में लाएं

    भोपाल। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 का सख्ती से पालन कराने पर निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य संजय मित्रा ने रोडमैप टू रोड शेफ्टी : राइट्स एण्ड डयूटीज विषय पर आयोजित 6 दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाला के तीसरे दिन संबोधित करते हुए यह बात कही। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीटीआरआई) डीसी सागर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की जाँच में फॉरेंसिक जाँच एवं उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाना जरूरी है। मित्रा ने कहा कि संशोधित अधिनियम-2019 के परिपालन से लोगों में यातायात नियमों के प्रति अनुशासन आता है। उन्होंने तमिलनाडु एवं तेलंगाना का उदाहरण देते हुए बताया कि इस एक्ट के पालन से राज्यों में न केवल सड़क दुर्घटनाओं में बल्कि दुर्घटना में मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। उन्होंने ट्रेफिक नियमों के आदतन उल्लंघनकर्ताओं का डाटाबेस भी तैयार करने को कहा। मित्रा ने कहा कि ब्लेक स्पॉटस के चिन्हांकन के उपरांत दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं को बनाना जरूरी है। एडीजी सागर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस द्वारा की जाने वाली जाँच में फोरेंसिक साइन्स एवं अन्य उन्नत टेक्नॉलॉजी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाना चाहिए। इससे दुर्घटना के आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य प्रस्तुत कर पीडि़तों को न्याय सहजता पूर्वक दिलाया जा सकेगा।

    Share:

    मथुरा एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे में टकराए चार वाहन,1 की मौत, 10 घायल

    Thu Jan 14 , 2021
    मथुरा । थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 135-136 पर मैक्स-पिकअप में बिना नम्बर की वोल्वो बस ने टक्कर मार दी, जिससे मैक्स पिकअप के पलटने के बाद तीन और बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में मैक्स पिकअप चालक की मौत हो चुकी है, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved