img-fluid

इंदौर-भोपाल मेट्रो में होंगी ढेरों भर्तियां

May 19, 2023

  • सुपरवाइजर, ऑपरेटर, इंजीनियरों से लेकर सिग्नलिंग, टेलीकॉम सहित कई क्षेत्रों में मिलेगा सैंकड़ों को रोजगार

इंदौर (Indore)। अभी प्रदेश के दो प्रमुख शहरों इंदौर और भोपाल (Indore and Bhopal) में तेजी से मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इंदौर में पहले 32 किलोमीटर का एलिवेटेड और अंडरग्राउंड कॉरिडोर (elevated and underground corridor) बनेगा, जिस पर दो साल बाद मेट्रो दौड़ेगी। हालांकि अभी साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सितम्बर अंत में ट्रायल रन लिया जाना है। दूसरी तरफ सैंकड़ों भर्तियां भी की जा रही है।


मेट्रो प्रोजेक्ट में अभी जहां ठेकेदार कम्पनियां और मजदूरों को काम मिल रहा है, तो शुरू होने के बाद सैंकड़ों भर्तियां इसके संचालन-संधारण के लिए भी की जाएगी, जिनमें सीनियर सुपर वाइजर, ऑपरेटर के लिए 44 पोस्ट, इसी तरह सिक्युरिटी, सिग्नलिंग, रॉलिंग स्टॉक, इलेक्टीफिकेशन सहित अन्य प्रोस्ट के लिए भी भर्तियां शुरू कर दी हैं, जिनमें डिप्लोमा इंजीनियर, मैकेनिकल स्टाफ सहित अन्य पदों के लिए योग्य, कुशल लोगों के आवेदन बुलवाए जा रहे हैं। मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा कई भर्तियां की जा रही है।

Share:

  • गांधी भवन में बाकलीवाल के खिलाफ लगा पोस्टर

    Fri May 19 , 2023
    इंदौर। कल रात गांधी भवन (Gandhi Bhavan) के गेट पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) के खिलाफ कोई पोस्टर (Poster) लगा गया। पोस्टर में बाकलीवाल को प्रदेश महामंत्री पद से हटाने की मांग की है और प्रदेश अध्यक्ष के आदेश को नहीं मानकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। पोस्टर किसने लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved