साल 2021 बस खत्म होने वाला है, पर एण्डटीवी के शोज में मनोरंजन (Entertainment in &TV Shows) जारी है। एण्डटीवी के शोज ‘Bal Shiva’, ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’, ‘और भई क्या चल रहा है?’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नये साल की रोमांचक कहानियां देखने को मिलेंगी।
क्या बचा पाएंगी पार्वती कैलाश?
पार्वती (शिव्या पठानिया) गुरूकुल में बाल शिव (आन तिवारी) के पास रहने के लिये कैलाश छोड़ देती हैं। वह बाल शिव की दोस्त बन जाती हैं, लेकिन अनुसुइया (मौली गांगुली) उन्हें चुनौती देती हैं कि उनके बेटे को उनसे छीनने में वह कभी सफल नहीं होंगी। इस बीच, मायासुर स्वर्ग से अंधक (कृप सूरी) के लिये अमृत लाने की कोशिश करता है। इससे कैलाश पर विष का रिसाव होने लगता है। पार्वती अनुसुइया से त्रिदेव को छोड़ने और उन्हें संसार को बचाने के लिये वापस भेजने की विनती करती हैं। महासती अनुसुइया (मौली गांगुली) ने कहा, ‘‘महासती अनुसुइया को बाल शिव बहुत पसंद हैं और वह त्रिदेव को हमेशा अपने पास रखना चाहती हैं। यह देखना रोचक होगा कि क्या वह कैलाश पर आये संकट को दूर करने के लिये त्रिदेव को छोड़ेंगी या पार्वती को संसार को बचाने के लिये कठोर कदम उठाने होंगे?’’
एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की’ में सिद्धांत (अंकित बाथला) नये साल की पार्टी रखता है और अग्रवाल परिवार को आमंत्रित करता है। वह वादा करता है कि अगर वे लोग पार्टी में आएंगे, तो वह दुकान के लिये पैसे देगा और पार्टी के लिये वह उन्हें कपड़े भी भेजता है। गेंदा (श्रेणु पारिख) परिवार को पार्टी में जाने के लिये मना लेती है, क्योंकि उसे इसका सबूत जुटाना है कि सिद्धांत ने पैसा चुराया है। गेंदा (श्रेणु पारिख) ने कहा, ‘‘गेंदा परिवार को पार्टी में जाने के लिये मना लेती है, लेकिन उसे नहीं पता है कि सिद्धांत ने उन्हें जो कपड़े दिये हैं, वह वेटर्स के लिये हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिद्धांत अग्रवाल परिवार की प्रतिष्ठा को गिराने में सफल होगा या गेंदा को उसके खिलाफ सबूत मिल जाएगा।’’
नये साल पर भी जारी रहेगी मिश्रा और मिर्ज़ा के बीच तकरार?
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ में नया साल आने के साथ ही परिवार के बुजुर्ग लोग शांति, सकीना, मिश्रा और मिर्ज़ा को एक-दूसरे को माफ करने और नये साल का आगाज़ खुशी और शांति से करने की सलाह देते हैं। माफ करना तो दूर, मिश्रा और मिर्ज़ा परिवार एक-दूसरे की जिन्दगी को बेहद तकलीफदेह बनाने में जुटे हैं। सकीना मिर्ज़ा (अकांशा शर्मा) ने कहा, ‘‘परिवार के बुजुर्गों ने मिश्रा और मिर्ज़ा को एक-दूसरे को माफ करने की सलाह दी है, लेकिन क्या वे ऐसा कर पाएंगे?’’
नये साल पर कटोरी अम्मा हो गईं गायब?
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश (कामना पाठक) और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के बीच जबर्दस्त लड़ाई होगी और अम्मा लापता हो जाएंगी। हर कोई उन्हें ढूंढेगा, लेकिन वे नहीं मिलेंगी। कमिश्नर हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से कहते हैं कि पुलिस डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों के लिये एक स्पेशल अवार्ड रखा है, जो अपने पेरेंट्स की देखभाल करते हैं और उन्होंने इसके लिये हप्पू को एनरोल किया है। इस बीच, कमलेश (संजय चौधरी) अपना पैसा वापस पाने के लिये अम्मा के गायब होने का फायदा उठाता है, यह वह पैसा है जो बेनी और हप्पू ने उससे धोखे से लिया था। हप्पू जी-जान से अम्मा को खोजने में लगा है और कमलेश उससे पैसा मांगने के लिये उसे कॉल करता है और कहता है कि अम्मा किडनैप हो गई हैं। कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) ने कहा, ‘‘कटोरी अम्मा राजेश और परिवार से नाराज है। उन्हें लगता है कि कोई उनकी फिक्र नहीं करता और वह उनकी वफादारी की परीक्षा ले रही हैं। क्या परिवार उन्हें ढूंढ पाएगा, या उनका नया साल अम्मा के बिना मनेगा?’’
विभूति और तिवारी का साथ नया साल मनाने का खेल हो जाएगा फेल?
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ में न्यू ईयर वीक के दौरान अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और अनीता (नेहा पेंडसे) अपने-अपने पतियों के साथ नया साल मनाने की योजना में हैं। हालांकि विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) निराश हैं और आने वाले साल के लिये एक नई योजना बनाते हैं, ताकि अपनी प्यारी भाबियों के साथ समय बिता सकें। इस बीच, टीएमटी कमिश्नर (किशोर भानुशाली) के खाने में नींद की गोलियाँ डालने की योजना बनाता है, ताकि रूसा (चारूल मलिक) के साथ पार्टी कर सके। विभूति और तिवारी भी एक-दूसरे के खाने में गोलियाँ मिला देते हैं, ताकि एक-दूसरे के पत्नियों के साथ समय बिता सकें। लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब उनकी पत्नियाँ वह खाना खा लेती हैं और सो जाती हैं। अंगूरी (शुभांगी अत्रे) ने कहा, ‘‘नये साल के लिये हर किसी की अलग योजना है, लेकिन विभूति और तिवारी हमेशा की तरह एक-दूसरे को नीचा दिखाने और रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved