img-fluid

एक्सप्रेस-वे के किनारे नहीं होंगी शराब की दुकानें, बच्चों के हाथ में न हो ई-रिक्शा; मुख्यमंत्री का आदेश

March 02, 2025

लखनऊ: एक्सप्रेस-वे एवं हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हो, फूड प्लाजा की तरह प्रदेश प्रदेश के सभी एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ करें अस्पताल की व्यवस्था हो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह आदेश दिया. उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करें. जिला स्तर पर प्रत्येक माह एवं मंडल स्तर पर हर तीन महीने में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनिवार्य रूप से हो.”

सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक के नियमों को जोड़ा जाए. इसके साथ ही उन्होंने डग्गामार वाहनों एवं ओवरलेडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. बैठक में इस बात पर गौर किया गया कि ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइव, गलत साइड पर गाड़ी चलाना, जंपिंग रेड लाइट एवं मोबाइल फोन का उपयोग सड़क दुर्घटना घटित होने के मुख्य कारण हैं.


मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि नाबालिग बच्चों के हाथ में ई-रिक्शा की कमान न हो. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली. इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री, शासन स्तर के अधिकारी, सभी मंडलों के मंडलायुक्त, सभी जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और हाइवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हो. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि शराब की दुकानों के साइनेज बहुत बड़े होते हैं, इन्हें छोटा किया जाए. बिना परमिट की बसें सड़कों न चलने पाएं. डग्गामार वाहनों एवं ओवरलेडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें. सीएम योगी ने कहा कि ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों.

सीएम योगी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएचआई की 93 सड़कें हैं, इनमें से सिर्फ चार सड़कों पर कैमरे लगें, बाकी सड़कों पर भी कैमरे लगाएं. सीएम योगी ने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि सड़क पर करते समय भी बहुत सी दुर्घटनाएं हो जाती हैं, इसके दृष्टिगत एनएचआई की बहुत सी सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता है, स्थानों को चिन्हित कर उनका भी निर्माण कराएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित साइनेज अवश्य लगाएं.

Share:

  • 2050 तक तीन वैश्विक महाशक्तियों में से एक होगा भारत - श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

    Sun Mar 2 , 2025
    नई दिल्ली । श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Former Sri Lankan President Ranil Vikramsinghe) ने कहा कि 2050 तक भारत (By 2050 India) तीन वैश्विक महाशक्तियों में से एक होगा (Will be one of the Three Global Superpowers) । विक्रमसिंघे ने कहा कि भारत अपने विकास के शिखर पर पहुंच चुका है और 2050 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved