
निजी स्कूल संचालकों को चेतावनी
भोपाल। निजी स्कलों द्वारा एक ही दुकान से शिक्षण सामग्री खरीदने का दबाव बनाकर कमीशनखोरी की जाती है। इस धांधली को रोकने के लिए कई बार प्रयास हुए, लेकिन भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector) ने सभी निजी स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी अधिकृत दुकान से शिक्षण सामग्री जैसे किताब, यूनिफार्म खरीदने हेतु बच्चों के पालकों पर दबाव बनाया गया तो स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पहली बार किसी कलेक्टर ने पालकों से होने वाली लूट के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए गिरफ्तारी की चेतावनी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved