
रांची । शिबू सोरेन के निधन पर (On the death of Shibu Soren) झारखंड में 4 से 6 अगस्त तक (In Jharkhand from 4 to 6 August) राजकीय शोक रहेगा (There will be State Mourning) । झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संरक्षक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।
इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। झारखंड सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में 4 और 5 अगस्त को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक कार्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, जो 7 अगस्त तक चलने वाला था, शोक स्वरूप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शिबू सोरेन के निधन की सूचना देते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि स्पीकर के कक्ष में सभी दलों के विधायकों की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम लगभग 4.30 बजे रांची पहुंचेगा। झारखंड सरकार द्वारा राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि, अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि उनका अंतिम संस्कार कहां और कब किया जाएगा। शिबू सोरेन तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे, कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री भी रहे। 81 वर्षीय सोरेन का निधन नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में सोमवार की सुबह हुआ। बीते 18 जून को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। कुछ वर्षों पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved