img-fluid

7 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होंगी ये 2 फिल्में

March 03, 2025

मुंबई। बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड (Re-Release Trend) चल पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘सनम तेरी कसम’ (‘Sanam Teree Kasam) जब साल 2016 में पहली बार रिलीज हुई थी तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं साल 2025 में जब ये फिल्म दोबारा रिलीज हुई तब इसने 34.15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। यही कारण है कि अब मेकर्स राजकुमार राव और अभय देओल की फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं।



राजकुमार राव
राजकुमार राव की साल 2017 में आई फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ कृति खरबंदा भी हैं। 13 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने साल 2017 में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अभय देओल
अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म ‘रोड, मूवी’ दोबारा रिलीज होने जा रही है। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी फ़िल्म, ‘रोड, मूवी’ दोबारा रिलीज होने जा रही है! आप में से कितने लोग इसे देखने के लिए उत्सुक हैं? कमेंट कर मुझे बताएं। क्या आप सिनेमा के प्रशंसक हैं? क्या आपको हॉरर, थ्रिलर, रोमांस, कॉमेडी, सस्पेंस पसंद है? इस फिल्म में ये सब है! ‘रोड, मूवी’ 7 मार्च को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।” बता दें, ये फिल्म 15 साल पहले 5 मार्च के दिन रिलीज हुई थी।

Share:

  • POJK संकल्प दिवस पर बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, 'नेहरू और जिन्ना के लिए हुआ देश का बंटवारा'

    Mon Mar 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ सभागार में जम्मू कश्मीर पीपल्स फोरम और मीरपुर POJK बलिदान समिति द्वारा आयोजित POJK संकल्प दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने कहा कि ‘पाकिस्तान कब्जे वाले जम्मू कश्मीर भारत के इतिहास, तत्कालीन नेहरू सरकार (Nehru Government) और उनकी विदेश नीति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved