img-fluid

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से पहले ऑस्‍ट्रेलिया टीम में इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी

December 30, 2020

नई दिल्‍ली। भारत और मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज 11 से बराबर चल रही है। दोनों के बीच 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्‍स को टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया गया है, जबकि सलामी बल्‍लेबाजी डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्‍की को ऑस्‍ट्रेलिया की ताजा टेस्‍ट स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया है।

पिछले दो टेस्‍ट मैचों में सलामी बल्‍लेबाज बर्न्‍स 8, 51, 0 और 4 रन ही बना पाए थे। वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि ग्रोइन चोट से उभर रहे वॉर्नर टॉप ऑर्डर पर वापसी कर सकते हैं। जबकि पुकोवस्‍की एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले थे, मगर उससे पहले ही यह युवा खिलाड़ी कनकशन का शिकार हो गया, जिस वजह से उन्‍हें शुरुआती दो टेस्‍ट से बाहर होना पड़ा। मगर अब पुकोवस्‍की की वापसी ने इन संभावनाओं को बढ़ा दिया है कि वे अगले सप्‍ताह शुरू होने वाले सिडनी टेस्‍ट में डेब्‍यू कर सकते हैं। मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया को पिछले मुकाबले में भारत के हाथों 8 विकेट से शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

राष्‍ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्‍स ने कहा कि सिडनी टेस्‍ट की तैयारी के लिए वॉर्नर, पुकोवस्‍की और सीन एबॉट गुरुवार की शाम मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि वॉर्नर अपनी चोट से तेजी से उभर रहे हैं और उन्‍हें सिडनी टेस्‍ट खेलने के लिए सभी मौके दिए जाएंगे।

Share:

  • आकाश में नये साल का जश्न मनाएंगे मंगल, सीरियस और चांद

    Wed Dec 30 , 2020
    भोपाल । धरती पर नये साल का जश्न मनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हैं तो आसमान में भी 31 दिसम्बर की रात्रि में लाल ग्रह मंगल, सबसे चमकीला तारा व्याध (सीरियस) और चंद्रमा जश्न मनाते हुए नजर आएंगे। नये साल 2021 के शुभारंभ अवसर पर यानी रात्रि 12 बजे पश्चिमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved