img-fluid

बिग बॉस 19 हिस्सा बन सकते हैं ये 25 चेहरे, इस सीरियल से जुड़ा है नाम

July 10, 2025

मुंबई। बिग बॉस के 19वें (Bigg Boss 19) सीजन का माहौल बनना शुरू हो गया है। शो का प्रीमियर अगस्त में होगा, ये खबर आते ही संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी वायरल होनी शुरू हो गई है। यहां देखें इसमें कौन-कौन शामिल है।

बिग बॉस 19 में आ सकते हैं ये एक्टर्स
बिग बॉस 19 के प्रीमियर की खबरों के साथ इसके कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी वायरल होने लगी है। हर साल की तरह इस बार भी बीते कुछ समय में कॉन्ट्रोवर्सी में रहे लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें बॉलीवुड, टीवी और यूट्यूबर्स के नाम शामिल हैं। चैनल या कंटेस्टेंट्स ऑफिशियल लिस्ट लास्ट मोमेंट पर जारी करेंगे। इससे पहले करीब 20 से ज्यादा नामों के चर्चे हैं जिनमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम भी शामिल है।

अपूर्वा
सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 में इस बार कौन-कौन खेलेगा, इससे पर्दा उठने में कुछ वक्त है। हालांकि कुछ नामों के चर्चे शुरू हो चुके हैं। इनमें इंडियाज गॉट लेटेंट से कॉन्ट्रोवर्सी में आईं अपूर्वा मुखीजा का नाम भी है।


द ट्रेटर्स के ये कंटेस्टेंट्स
अपूर्वा के अलावा द ट्रेटर्स सीजन 1 से राज कुंद्रा, पूरव झा, आशीष विद्यार्थी के नाम बिग बॉस 19 पार्टिसिपेंट्स के दावेदारों में आ रहा है।

चिंकी और मिंकी

कपिल शर्मा के शो में आ चुकी जुड़वां बहनें चिंकी-मिंकी अलग होने पर खबरों में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वे भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं। राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर का नाम भी वायरल लिस्ट में है।

अनीता हसनंदानी
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर, नागिन फेम अनीता हसनंदानी और कनिका मान का नाम भी बिग बॉस 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में है।

शरद मल्होत्रा

इश्क में मरजावां फेम अलीशा पंवार, ये रिश्ता क्या कहलाता है की लता सबरवाल, आशिकाना की खुशी दुबे, कसम तेरे प्यार की फेम शरद मल्होत्रा बिग बॉस 19 का हिस्सा हो सकते हैं।

मुनमुन दत्ता

अनुपमा फेम पारस कलनावत और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता का नाम भी बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने वालों की संभावित लिस्ट में रखा गया है।

इन्फ्लुएंसर्स

यूट्यूबर्स की बात करें तो फ्लाइंग बीस्ट गौरव तनेजा का नाम सामने आ रहा है। वहीं बचपन में टीवी में काम कर चुकी अरिश्फा खान जो कि अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं उनका नाम भी चर्चा में है। मिस्टर फैसू को भी अप्रोच किए जाने की खबरें हैं।

बॉलीवुड से…

एक्टर्स की बात करें तो मी टू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता, सलमान खान की जय हो एक्ट्रेस डेजी शाह, महामंडलेश्वर बनकर चर्चा में आईं ममता कुलकर्णी को अप्रोच किए जाने की खबरें आ रही हैं।

मेकअप आर्टिस्ट

वहीं ऐश्वर्या राय, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के आर्टिस्ट रहे मिकी कॉन्ट्रेक्टर और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का नाम चर्चा में है।

Share:

  • US में जय चौधरी सबसे अमीर भारतीय प्रवासी, फोर्ब्स की सूची में चीनी-इजरायली पिछड़े..

    Thu Jul 10 , 2025
    वाशिंगटन। भारत (India) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अमेरिका (America) की प्रमुख अरबपतियों की लिस्ट (List Prominent Billionaires) में चीन और इजरायल (China and Israel) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में उद्यमी जय चौधरी (Jai Chaudhary) को सबसे अमीर भारतीय-अमेरिकी के रूप में मान्यता दी गई है। फोर्ब्स की हाल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved